Menu
blogid : 3412 postid : 626

“ये फागुनी बयारें और बजती शहनाई!-Holi Contest”

sahity kriti
sahity kriti
  • 90 Posts
  • 2777 Comments

 

रोम-रोम बिखर गयी सुगंध प्यार की
चल उठीं बयारें भी अब फागुन की !
___________________________________

अधरों पे स्वर नयनों से मृदु नीर
गीतों में लहरा उठी विरहा पीर |
बज उठी शहनाई अब श्वास की
चल उठी बयारें भी अब फागुन की |
____________________________________
गाँव-गाँव जगह-जगह नाच उठी ‘राधा’
तो कहीं नारी ने जोगन-सा वेश साधा |
बातें करते सब रूप के सिंगार की
चल उठी बयारें भी अब फागुन की |
_____________________________________
गलिन-गलिन बज उठे ढोल ताशे औ मजीरे
आओ हम रंग जाते फागुन के गुलाल में |
देहावृत श्वेताम्बर भी लगते रंगीन मनोहारी
चल उठी बयारें भी अब फागुन की |
————————————————————
रोम-रोम बिखर गयी सुगंध प्यार की
चल उठी बयारें भी अब फाल्गुन की |
———–*********———-
आप सबको इस रंगीन पर्व पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं !!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh